बिजनेस

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार दिवस समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने जमाया रंग

बिहार को निवेशकों की पहली पसंद बनाने की तैयारी : समीर महासेठ

नई दिल्ली : प्रगति मैदान में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में पार्टनर स्टेट के रूप में भाग ले रहे बिहार द्वारा 20 नवंबर को बिहार दिवस के रूप में मनाया गया। मुक्ताकाश मंच पर आयोजित कार्यक्रम में सुपरस्टार लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने सुरीली तान छेड़ते हुए बिहार की माटी की खुशबू को समेटे लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति करके दर्शकों के दिल को जीत लिया। इससे पहले बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, संसद सदस्य चंद्रदेव प्रसाद चंद्रवंशी और उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक ने दीप प्रज्ज्वलित कर बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन किया। समीर कुमार महासेठ ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के कुशल नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। युवाओं के लिए रोजगार सृजन और उद्योग पर हमारा विशेष ध्यान है। बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। 10% से अधिक की जीडीपी ग्रोथ के साथ बिहार सबसे तेजी से विकसित हो रहे राज्यों में एक है। पूरे दुनिया के निवेशकों की निगाहें बिहार पर है। हम बिहार को आदर्श इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। हमारी कोशिश है कि टेक्सटाइल लेदर और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे। उद्योग स्थापित करने में कम समय लगे, इसके लिए बिहार में 13 स्थानों पर अनेक औद्योगिक शेड बनाए गए हैं जहां 20 लाख वर्ग फीट से अधिक स्थान उपलब्ध है। यह प्लग एंड प्ले मॉडल आधारित है। तैयार शेड ऐसे उद्यमियों को दिया जाएगा जो तुरंत ही अपना उद्योग बिहार में चालू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से बिहार उद्यमियों को तमाम तरह के क्लीयरेंस एक ही आवेदन पर उपलब्ध करा रहा है। उद्योग विभाग द्वारा हर काम तेजी से निपटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी चीनी मिलों की जमीन बियाडा को स्थानांतरित की गई है। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके उद्योग के लिए यह जमीन भी प्राप्त की जा सकती है। औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन की लीज दर को बिहार सरकार ने 20 से 80% तक कम कर दिया है। इसका लाभ भी उद्यमी उठा सकते हैं। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार की नई टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी के तहत निवेशकों को पूंजी निवेश का 15% अनुदान, 10 करोड़ रुपए तक की कैपिटल सब्सिडी, विद्युत शुल्क पर ₹2 प्रति यूनिट का अनुदान और प्रति कर्मचारी प्रतिमाह ₹5000 तक की सहायता जैसे प्रावधान किए गए हैं। निर्यात से संबंधित औद्योगिक इकाइयों को 30% तक की ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी और पेटेंट कराने पर रजिस्ट्रेशन में अधिकतम ₹10 लाख तक की सहायता का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग तो बिहार में रोजगार करें ही, देश विदेश के लोग भी बिहार में आकर अपना रोजगार और अपना उद्योग प्रारंभ करें। बिहार अपने आप में एक बड़ा बाजार है। बिहार के पड़ोसी राज्यों में भी बिहार में उत्पादित सामान का स्कोप है। बिहार में उत्पादन करके उद्यमी अपना प्रोडक्ट नेपाल और भूटान भी भेज सकते हैं जो किफायती होगा। सुदृढ़ आधारभूत संरचना और मजबूत इरादों के साथ बिहार सरकार उद्योग लगाने वालों के साथ खड़ी है। बिहार में स्किल्ड और अनस्किल्ड दोनों किस्म के श्रम शक्ति की कमी नहीं है। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि सुनी सुनाई बातों से इतर वास्तविकता की धरातल पर बिहार का आकलन करें और बिहार में निवेश के लिए आगे आएँ।
उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक ने बिहार दिवस समारोह में कहा कि बिहार अब इथेनॉल हब बनने की राह पर है। सड़क और बिजली के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। हर औद्योगिक क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान की गई है। राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद के माध्यम से निवेशकों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। भू आवंटन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। दूसरे सभी आवश्यक लाइसेंस भी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर प्राप्त किए जा सकते हैं। मौके पर संसद सदस्य अनिल हेगड़े भी उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम
मैथिली ठाकुर ने जमाया रंग

बिहार दिवस समारोह में मैथिली ठाकुर ने बिहार के पारंपरिक गीतों की शानदार प्रस्तुति करके प्रगति मैदान में रंग जमा दिया। पूरा मेला परिसर मैथिली के गीतोंराम जी से पूछे जनकपुर के नारी बता द बबुआ, आजु मिथिला नगरिया निहाल सखियां, मेरा पिया घर आया, सुंदर सुभूमि भैया भारत, छाप तिलक, किन्ना सोन्ना तेने दिल करे देखता रवाँ पर झूम उठा।
भारतीय नृत्य कला मंदिर के कलाकारों ने बिहार गान और पारंपरिक गीतों पर लोक नृत्य की प्रस्तुति की जिसे सभी लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में बिहार के हस्तकरघा एवं रेशम निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Dr Rishikesh

Editor - Bharat Varta (National Monthly Magazine & Web Media Network)

Recent Posts

पटेल की जयंती पर हर साल 26 जनवरी की तरह ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने होगी परेड- अमित शाह

Bharat varta Desk पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गृह मंत्री… Read More

19 hours ago

CM-PM का पद खाली नहीं…’, बेगूसराय में अमित शाह बोले- बिहार में नीतीश और दिल्ली में मोदी

Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री… Read More

2 days ago

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देनेक साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न

Bharat varta Desk 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने… Read More

3 days ago

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ का तीसरा दिन संपन्न

Bharat varta Desk दुनियाभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। खरना के साथ… Read More

3 days ago

सूर्यकांत होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, गवई ने भेजा प्रस्ताव

Bharat varta Desk जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर… Read More

4 days ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में छठ महापर्व की शुभकामना दी

Bharat varta Desk आज चार दिवसीय छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना है. शाम के… Read More

5 days ago