होटवार जेल से रिम्स में भर्ती हुए लालू प्रसाद
Bharat varta desk: चारा घोटाले की सबसे बड़ी 339.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में दोषी करार दिए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव होटवार जेल से रिम्स पहुंच गए हैं। 21 फरवरी को उन्हें सजा सुनाई जानी है। लालू तब तक यहीं रहेंगे। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू की तबीयत खराब होने के नाते उनके वकील की अर्जी पर उन्हें रिम्स में डॉक्टरों की निगरानी में रहने की इजाजत दी है। रिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। लालू को कई तरह की बीमारियां हैं। रिम्स के अधीक्षक ने कहा है कि डॉक्टरों का एक बोर्ड बनाया जा रहा है जो लालू के स्वास्थ्य की निगरानी करेगा। जेल से रिम्स जाने के दौरान बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता लालू के साथ गाड़ियों से चल रहे थे।