हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति
Bharatvarta desk:
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है। ईरानी मीडिया ने ये जानकारी दी है। रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में सवार ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान की भी मौत हो गई है। ईरान के सरकारी टीवी ने ये जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स केमुताबिक रविवार को ईरान के राष्ट्रपति को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान भी सवार थे। ईरान की रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रमुख ने कहा कि बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी हादसे कैसे हुआ इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि रईसी का हेलीकॉप्टर अचानक आए कोहरे का शिकार बन गया। भारतके प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने इस घटना पर शोक जताया है और कहां है कि संकट की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।