Bharat varta desk
जदयू के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में शनिवार को नई प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई. इसमें 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए 225 सीटों पर जीत का टारगेट रखा गया. साथ ही यह भी प्रस्ताव पास हो गया कि सीएम पद का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे. वहीं, जेडीयू के भीतर अशोक चौधरी को महासचिव बनाने पर सवाल उठाए गए.बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया है कि संगत-पंगत नाम से कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें घटक दल के नेता आपस में मिलेंगे और विपक्ष के द्वारा लगाया गया आरोपी का जवाब देंगे.कार्यकारिणी की बैठक में एक बड़ा फैसला यह भी लिया गया है कि घटक दल के नेता राज्य स्तर पर प्रखंड स्तर पर मिलते रहेंगे और आपस में गलतफहमी को दूर करते रहेंगे. ऐसा इसलिए कि किसी तरह की गलतफहमी संगठन के अंदर और घटक दल के अंदर न हो.
आज की बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के शामिल नहीं होने पर डॉ संजीव ने बताया कि व्यक्तिगत कारणों से ललन सिंह आज की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. पार्टी में कोई भी मतभेद नहीं है. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है.
सबसे अंत में सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के साथ ही जेडीयू चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 12 लाख लोगों को और नौकरी देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी जा चुकी है. सीएम ने कहा, राज्य सरकार के कामों को अंतिम जनता तक ले जाएं बताएं कि हमारे राज्य में क्या-क्या काम हुआ है. मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद दिया कि उन्होंने विशेष तौर पर सहायता दिया है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र से चाहते हैं हमें और भी सहायता मिले.
Bharat varta Desk झारखंड में गैर असैनिक सेवा संवर्ग के 6 अफसरों को आईएएस के… Read More
Bharat varta Desk झारखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के तेजतर्रार और प्रभावशाली अधिकारी अनुराग… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है।… Read More
Bharat varta Desk बिहार के कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के 17… Read More
नई दिल्ली, भारत वार्ता संवाददाता : विश्व पुस्तक मेला के हॉल नंबर 5 में प्रभात… Read More
Bharat varta Desk वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है।… Read More