Bharat varta Desk
देवघर के विवादित अचलाधिकारी पर निलंबन की तलवार लटक रही है। संथाल परगना के कमिश्नर लालचंद डाडेल ने देवघर सीओ अनिल कुमार के खिलाफ राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को रिपोर्ट भेजी है. कमिश्नर ने सचिव से देवघर सीओ अनिल कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.
, निरीक्षण में भारी गड़बड़ी, आवास पर रखते सरकारी फाइल
कमिश्नर ने सचिव को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा है कि मैंने देवघर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया था, इस निरीक्षण से स्पष्ट हुआ है कि देवघर सीओ व सीआइ का अंचल के कार्यों में बिल्कुल अभिरुचि नहीं है, साथ ही सरकार के निर्गत नियमों का अनुपालन भी नहीं किया जाता है. निरीक्षण में रोकड़ पंजी अपडेट नहीं पाये गये जो वित्तीय नियमों का उल्लंघन है.
निरीक्षण में उपनिरीक्षक केलु कुमार दास ने कमिश्नर को बताया कि राजस्व अभिलेख व जांच रिपोर्ट आवास पर रखे जाते है. उपनिरीक्षक फ्रांसिस किस्कू को सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय मारगोमुंडा अंचल कार्यालय में निर्धारित किया गया था. वर्तमान में उपनिरीक्षक देवघर अंचल कार्यालय में पुन: पदस्थापित है. निलंबन मुक्त करने के बाद फ्रांसिस किस्कू को किसी अन्य अंचल कार्यालय में पदस्थापित नहीं किया जाना गलत मंशा को दर्शाता है.
गलती उजागर होने के बाद भी कार्रवाई नहीं
कमिश्नर ने रिपोर्ट में कहा है कि पुरनदाहा मौजा के जमाबंदी नंबर 10/1 के दाग नंबर 46 व 47 जिसका कुल रकवा 671 वर्गफीट है, सीआइ व उपनिरीक्षक ने इस भूमि का किस्म सर्वेक्षित बसौड़ी भूमि दर्शाकर सही तथ्यों व साक्ष्यों को छुपाकर रिपोर्ट दी गयी. इस रिपोर्ट के आधार पर देवघर सीओ ने भी 12 जुलाई 2023 को पत्र जारी कर सही करार दे दिया. तथ्य छुपाने का जब यह मामला संज्ञान में आया तो देवघर सीओ ने इसकी जांच करायी व तीन मई 2024 को यह रिपोर्ट गलत पाकर 12 जुलाई 2023 को जारी अपने ही पत्र को रद्द कर दिया. बावजूद इसके गलत रिपोर्ट देने वाले दोषी राजस्व उपनिरीक्षक व सीआइ के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
कमिश्नर ने सचिव को भेजे पत्र में स्पष्ट रूप से बताया है कि सीओ अनिल कुमार राजस्व संबंधित कार्यों के लिए सुयोग्य अधिकारी नहीं है. श्री कुमार के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न अंचलों में पदस्थापन के दौरान बरती गयी अनियमितता के संबंध में विभागीय कार्यवाही संचालित की गयी है, इसलिए श्री कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की कृपा की जाये.
Bharat Varta Desk : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री और बिहार के पूर्व… Read More
Dr Rohit RanjanConsultant Neuro-PsychiatristMental Well-being , PatnaEx Consultant- NIMHANS Bengaluru आजकल के तेज़ी से बदलते… Read More
वैBharat varta Desk व बिहार के वैशाली जिला के दि शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक के… Read More
विश्व हिंदी परिषद तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय… Read More
बBharat varta Desk बिहार के 4 शहरों में नया एयरपोर्ट बनेगा। क्षेत्रीय संपर्कता योजना (Regional… Read More
Bharat varta Desk आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से… Read More