सऊदी अरब के स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है “रामायण” और “महाभारत”
भारत वार्ता सेंट्रल डेस्क: सनातन धर्म की पौराणिक कथाओं रामायण और महाभारत को केवल भारत में ही नहीं बल्कि सऊदी अरब में भी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. बता दें कि सऊदी अरब में शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने विजन 2030 लॉन्च किया है. जिसके तहत बच्चों को अन्य देशों के इतिहास और संस्कृति के बारे में पढ़ाया जा रहा है. ताकि वे विभिन्न संस्कृतियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सके. रिपोर्ट के अनुसार इसी का नतीजा है कि सऊदी अरब में छात्रों को रामायण और महाभारत पढ़ाई जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि पढ़ाई छात्रों के सांस्कृतिक ज्ञान और एक्सपोजर का विस्तार करने के लिए विश्व स्तर पर अहम भारतीय संस्कृति जैसे योग और आयुर्वेदिक पर ध्यान केंद्रित करेगी. रिपोर्ट के अनुसार इसी का नतीजा है कि अब सऊदी अरब के छात्रों को रामायण और महाभारत पढ़ाई जाएगी.