श्रीनगर में निकाली गई तिरंगा यत्रा, प्रधानमंत्री ने शेयर की तस्वीरें
Bharat varta desk
जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। श्रीनगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया। इसमें बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी भी शामिल। यह। यात्रा स्वतंत्रता दिवस से ठीक तीन दिन पहले निकाली गई। केंद्र शासित प्रदेश में सभी सुरक्षा बलों की यूनिफाइड कमांड तिरंगा यात्रा निकाली गई। नावों पर सवार सवारों को राष्ट्रीय ध्वज के साथ आज सुबह डल झील पार करते देखा जा सकता था। श्रीनगर की सड़कों और हर गली मोहल्ले में लोग तिरंगा लेकर चल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने इन तस्वीरों को सोशल मीडियामें शेयर करते हुए लिखा कि यह स्थिति सबको प्रेरित करेगी।