पटना भारत वार्ता संवाददाता:
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने काम से आए दिन चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अब नया कारोबार शुरू किया है। पटना से सटे दानापुर स्थित ‘लालू खटाल’ में अगरबत्ती बनाने का कारखाना लगाया है। और उसी के बगल में अगरबत्ती बेचने के लिए शोरूम भी बनाया है। आपको बता दें कि लालू खटाल उस गौशाला को कहते हैं जहां लालू परिवार की बड़ी संख्या में गाय और भैंस से रखी जाती हैं। मुख्यमंत्री रहते लालू यादव अपने सरकारी आवास पर भी गोशाला बनाए हुए थे।
लालू खटाल में अगरबत्ती निर्माण का काम देखने वाले लोगों का दावा है कि मंदिरों में देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करके ये अगरबत्तियां बनाई जाती हैं। उनका यह भी दावा है कि इसके निर्माण में किसी भी तरह के केमिकल का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसका स्टिक बांस के बजाय नारियल के पत्तों से निकाली तीलियों से बनाई जाती है। यह सभी जानते हैं कि तेज प्रताप कृष्ण भक्त हैं। इसलिए शोरूम का नाम एलआर-राधा कृष्णा अगरबत्ती शोरूम रखा गया है। इसके साथ अगरबत्ती के नाम कृष्ण लीला अगरबत्ती, बरसाना, सेवा कुंज, विष्णु प्रिया, निधि वन, वृंदा तुलसी इत्यादि हैं। खुद तेज प्रताप ने दावा किया है कि उनके कारखाना में तैयार अगरबत्ती की खुशबू 10 दिनों तक रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि जब लालू जी रांची जेल में बंद थे तो वे उन्हें पूजा करने के लिए यहां से अगरबत्ती भेजते थे।
Bharat varta Desk हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से 15 करोड़ कैश मिलने… Read More
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी नैयर हसनैन खान को एक बार फिर… Read More
Bharat varta Desk भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि श्री… Read More
कलाकारों ने एक सुर में कहा, फूहड़ गानों से दूषित हो रहा समाज, इनपर लगाम… Read More
Bharat varta Desk छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को दो अलग-अलग… Read More
Bharat varta Desk केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली लगने से गुरुवार (20… Read More