लद्दाख का नाम सुनते ही रोने लगे चीनी सैनिक
नई दिल्ली: चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत को चुनौती दे रहा है. अपनी सेना और अपने हथियारों की धौंस दिखा रहा है, लेकिन उसकी सेना के 10 सेकेंड के वीडियो ने PLA की वीडियो गेम आर्मी की पोल खोलकर रख दी है.
10 सेकेंड के वीडियो में चीन के शूरवीर सैनिक जोर-जोर से रोके नजर आ रहे हैं और रोते सैनिकों का ये वीडियो -PLA CRY नाम से वायरल हो रहा है. इन सैनिकों के चेहरे पर मौत का खौफ है और ये खौफ LAC पर लड़ लेने का दंभ भरने वाले हिंदुस्तान के वीर जवानों का है.जो चीनी सेना की आंखों से आंसू बनकर निकल रहा है.
लद्दाख का नाम सुनते ही रोने लगे चीनी सैनिक
बताया जा रहा है कि इन्हें सिर्फ लद्दाख की सीमा पर तैनाती की खबर दी गई थी, जिसे सुनते ही PLA की पूरी टुकड़ी फफक-फफक कर रो पड़ी.
लद्दाख पर तैनाती का फरमान सुनते ही इन सैनिकों के जेहन में गलवान घाटी तैरने लगी और सभी चीनी सैनिक रोने लगे. साथ ही PLA का गाना गाने लगे. इस वीडियो की कलई चीन से खार खाए ताइवान की मीडिया ने खोली है. जहां इस वीडियो को लेकर चीन का बेतहाशा मजाक उड़ाया जा रहा है. ताइवान न्यूज में बाकायदा PLA CRY नाम से ड्रैगन आर्मी का दम ट्रोल होने लगा है और मजाक उड़ाने का सिलसिला ही शुरू हो चुका है और बताया जा रहा है कि किस तरह PLA के जवान LAC पर जाने से थर-थर कांप रहे हैं
वीडियो वायरल होने के बाद चीन ने की लीपा-पोती
20 सितंबर को जैद हामिद बेस्ट कॉमेडियन नाम के फेसबुक अकाउंट से रोते-बिलखते चीनी सैनिकों का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हो गया और फिर ताइवान की मीडिया ने इसे शेयर करते-करते सुपरवायरल कर दिया. इसलिए जिनपिंग की भोंपू मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने लीपा-पोती करने में देर नहीं लगाई. ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि उस समय, वे अपने माता-पिता से विदाई ले रहे थे और मशहूर सैन्य गीत ‘ग्रीन फ्लॉवर्स इन द आर्मी’ गा रहे थे,