रेल यात्री संघ ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू की निशुल्क एंबुलेंस और ऑक्सीजन सेवा
भागलपुर, भारत वार्ता संवाददाता: केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने कोरोना मरीजों के लिए मुफ्त एंबुलेंस औरऑक्सीजन सेवा शुरू की है. संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णुखेतान ने बताया कि स्वर्गीय छेदीलाल, मेघराज, शंकर लाल खेतान के स्मृति में रेल यात्री संघ के द्वारा यह सेवा भागलपुर, कहलगांव और पीरपैंती के मरीजों को दी जा रही है.
हेल्पलाइन नंबर रेल यात्री संघ में कोरोनावायरस मरीजों को सहयोग करने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. कालीचरण शर्मा 9162062020, मो0 मिनहाज आलम 9934738468, नवीन दुबे 9973759168, डॉ0 रकीब आलम 9546607837 जैसे नंबरों पर फोन कर लोग मदद ले सकते हैं. संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा है कि ऑक्सीजन के बिना लोगों की जान नहीं जाए इसके लिए संस्था पहल कर रही है. पिछले साल कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान संस्था की ओर से लोगों को दवाई पहुंचाने का काम एंबुलेंस के द्वारा किया गया था.