Bharat varta desk:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बिहार दौरे पर हैं. मोहन भागवत राजधानी पटना स्थित राजेंद्र नगर के शाखा मैदान में अहले सुबह स्वयंसेवकों से रूबरू हुए और संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष को लेकर कार्यकर्ताओं को राष्ट्र निर्माण के मंत्र दिए. इस दौरान पटना महानगर क्षेत्र के तमाम स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
मोहन भागवत ने राष्ट्र निर्माण के दिए मंत्र: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि शताब्दी वर्ष के मौके पर हमें देश के लिए पोषक विमर्श हिंदुत्व को प्रतिपादित करने वाला और मानवता के लिए अच्छा विमर्श खड़ा करना है. 100 साल पूरे होने पर इन सब बातों को लेकर हमें समाज में जाना है, सबको अपने साथ जोड़ेंगे विरोधी भी अपने बैरी नहीं हैं, उन्हें भी अपने साथ जोड़ना है.
पर्यावरण संरक्षण का संदेश: मोहन भागवत ने अपने जीवन में सर्वत्र प्रमाणिकता होनी चाहिए शाखा में सब कुछ देना है, कुछ लेना नहीं है जीवन में त्याग होना चाहिए भोग नहीं होना चाहिए मनुष्य सभी एक हैं हिंदू सब एक है आदमी को देखने के बाद गुण अवगुण बाद में पहले अपनापन का भाव आना चाहिए. संघ प्रमुख ने कहा कि पानी बचाओ प्लास्टिक हटाओ और पेड़ लगाओ के मंत्र पर हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं.
‘स्वदेशी को बढ़ावा देना है- मोहन भागवत’: उन्होंने कहा कि स्वदेशी के जरिए हम स्वरोजगार पैदा कर सकते हैं, जो अपने देश में नहीं बनता और उसके बिना काम चल सकता है तो उसे नहीं लेना है. अगर बहुत जरूरी हो तो अपने शर्तों पर लेना है. अहिंसा स्वावलंबन और संयम के जरिए हम राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं. हमें फिजूल खर्ची को टालना चाहिए शादी विवाह के मौके पर लाखों करोड़ों के खर्च कर दिए जाते हैं, उस पैसे का उपयोग हम गरीबों के कल्याण के लिए कर सकते हैं. ऐसा करने से हमारा कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि देश का काम होगा.
स्वयंसेवकों को दिए गए कई टिप्स: स्वतंत्र देश में दैनिक जीवन में देशभक्ति करना यानी नागरिक अनुशासन और नागरिक संवेदना का पालन करना है. किसी भी कारण से नियम व्यवस्था को तोड़ना नहीं चाहिए. आंदोलन के दौरान सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं होना चाहिए, क्योंकि वह हमारी संपत्ति है और हमारे द्वारा चुनी गई सरकार काम कर रही है.
Bharat Varta Desk प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग की घटना का CM योगी… Read More
Bharat varta Desk बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को… Read More
Bharat varta Desk वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार झा को बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस… Read More
। Bharat varta Desk केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बजट 2025 से पहले ही… Read More
Bharat Varta Desk : बिहार के आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया… Read More
Bharat Varta Desk : मालदा रेल के डीआरएम मनीष गुप्ता ने कहा है कि श्रीमद्… Read More