Oplus_131072
Bharat varta Desk
21 दिसंबर को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण से विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विपिन कुमार ने मुलाकात की। इस भेंट के दौरान दोनों के बीच महाराष्ट्र में हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
डॉ. विपिन कुमार ने राज्यपाल महोदय को परिषद के कार्यों और हिंदी को वैश्विक भाषा के रूप में स्थापित करने की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से महाराष्ट्र के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में हिंदी के प्रचार को बढ़ावा देने के उपायों पर जोर दिया। डॉ. कुमार ने बताया कि परिषद ने राज्यभर में हिंदी के प्रचार के लिए कई शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं, और अब उन्हें इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार का सहयोग चाहिए।
हिंदी का अंतरराष्ट्रीय महत्व-सीपी राधाकृष्णन
राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्ण ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी न केवल भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने डॉ. विपिन कुमार के प्रयासों की सराहना की और हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए परिषद के साथ मिलकर काम करने का आश्वासन दिया।
बैठक के अंत में, महामहिम राज्यपाल महोदय ने विश्व हिंदी परिषद के आगामी कार्यक्रम को महाराष्ट्र राजभवन में आयोजित करने के लिए अपनी सहमति दी। यह निर्णय हिंदी भाषा के प्रति राज्यपाल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और राज्य में हिंदी के प्रचार के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।
Bharat varta Desk पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने वाला भारत अभी थमेगा नहीं. जब… Read More
Bharat varta Desk भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पहलगाम… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए गठित समिति… Read More
Bharat varta Desk भारत आदिवासी पार्टी ( BAP) के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी… Read More
मोकामा : मोकामा में आयोजित राजकीय भगवान परशुराम महोत्सव में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका… Read More
bBharat varta Desk पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर कांग्रेस लीडर डॉ. गिरिजा व्यास का निधन… Read More