बिहार विधानमंडल में भी कोरोना, 29 संक्रमित, दो की मौत
पटना ,भारत वार्ता संवाददाता: बिहार में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण की चपेट में बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद भी आ गए हैं. दोनों सदनों के 29 अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं विधान परिषद के 2 कर्मचारियों की अब तक मौत हो गई है. परिषद में 18 कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं दूसरी ओर, बिहार विधान सभा में 11 कर्मचारी संक्रमण की जद में आ चुके हैं. बिहार विधान परिषद के 2 कर्मचारियों की मौत हो गयी है. इसी वजह से बिहार विधान परिषद को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है तो वहीं बिहार विधानसभा में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. रोज एक तिहाई स्टाफ के विधानसभा में आने की व्यवस्था की गई है.