Bharat varta desk
बिहार में कुल 25 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधरकिया गया है। इनमें 11 अधिकारियों को वेटिंग फॉरपोस्टिंग रखा गया है।
छपरा के नगर आयुक्त सुमित कुमार का ट्रांसफर करते हुए पश्चिम चंपारण का डीसीसी बनाया गया है। यह 2019 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं । खगड़िया डीडीसी प्रीति को भागलपुर नगर आयुक्त के रूप में तैनात किया है। वे 2019 बैच की IAS अफ़सर हैं। मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त नवीन कुमार को गया डीसी बनाया गया है। यह भी 2019 बैच के अफसर हैं।
सासाराम नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को छपरा डीसी के रूप में पदस्थापित किया गया है। यह भी 2019 बैच के अफ़सर हैं। भोजपुरी डीसीसी विक्रम वरकर को मुजफ्फरपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है यह भी 2019 बैच के ऑफिसर हैं। छपरा कR डीसी प्रियंका रानी को नवादा भेजा गया है। नवादा डीसी के रूप में अपना योगदान देंगR। यह भी 2019 बैच की ऑफिसर हैं।
2018 बैच के आईएएस आशुतोष द्विवेदी मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाए गए हैं। वहीं, वैभव श्रीवास्तव बने नालंदा के उप विकास आयुक्त बनाए गए हैं। शेखर आनंद नालंदा के नगर आयुक्त बनाए गए हैं।
सुमित कुमार नगर आयुक्त छपरा को अगले आदेश तक डीडीसी पश्चिम चंपारण बेतिया के पद पर पदस्थापित किया गया। प्रीति डीडीसी खगड़िया को अगले आदेश तक नगर आयुक्त भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है। नवीन कुमार नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर को अगले आदेश तक डीडीसी गया के पद पर भेजा गया. जितेंद्र कुमार पाल नगर आयुक्त रोहतास को अगले आदेश तक डीडीसी छपरा के पद पर भेजा गया।
वहीं, विक्रम वीर डीडीसी भोजपुर को अगले आदेश तक नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर के पद पर भेजा गया है। प्रियंका रानी उप विकास आयुक्त छपरा को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त नवादा के पद पर भेजा गया। दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा को अगले आदेश तक नगर आयुक्त नालंदा के पद पर पद स्थापित किया गया है। श्रेष्ठ अनुपम एसडीओ मोतिहारी को अगले आदेश तक डीडीसी मुजफ्फरपुर के पद पर भेजा गया है। अभिषेक पलासिया को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त खगड़िया के पद पर भेजा गया है।
डॉ. अनुपम सिंह एसडीओ बिटिया को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त के पद पर भेजा गया है। कुमार निशांत को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त गोपालगंज के पद पर भेजा गया है। पटना एसडीओ श्रीकांत कुण्डलिक को अगले आदेश तक डीडीसी नालंदा के पद पर भेजा गया है। वहीं बिहार खेल प्राधिकरण के निदेशक आईपीएस पंकज राज की सेवा गृह विभाग को वापस किया गया है।
मोतिहारी एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम को मुजफ्फरपुर डीसीसी के रूप में तैनात किया गया है। वे 2020 बैच के ऑफिसर हैं। नालंदा एसडीओ अभिषेक पलासिया को खगड़िया डीसीसी के रूप में पोस्टिंग की गई है। वे भी 2020 बैच के आईएएस अफसर हैं।
वैशाली एसडीओ चंद्रमा अन्नी को पूर्णिया डीसीसी बनाया गया है। चंद्रमा अन्नी 2020 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। दानापुर एसडीओ प्रदीप सिंह को भागलपुर नगर आयुक्त के रूप में प्रतिस्थापित किया गया है। प्रदीप सिंह 2020 बैच के आईएएस अफसर हैं। सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक को गोपालगंज डीसीसी बनाया गया है। कुमार विवेक 2020 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। पटना सदर एसडीओ कुंडलिक खांडेकर को नालंदा डीसीसी बनाया गया हैं। सरकार ने आईपीएस पंकज कुमार राज की सेवा वापस की है। पंकज राज बिहार खेल प्राधिकरण के सचिव सह निदेशक की कुर्सी पर हैं। इनकी सेवागिरी विभाग पटना को वापस की गई है।
11 आईएएस वेटिंग फॉर पोस्टिंग
बिहार सरकार ने 11 आईएएस अफसर को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा है। इन्हें जल्द ही नई जिम्मेदारी दी जाएगी। पटना सिटी की एसडीओ गुंजन सिंह, भागलपुर डीसीसी कुमार अनुराग, बेतिया डीसीसी प्रतिभा रानी, पूर्णिया डीसीसी साहिल, भागलपुर नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, मुंगेर नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणीकर, नालंदा नगर आयुक्त शेखर आनंद, गोपालगंज डीसीसी अभिषेक रंजन, गया डीसीसी विनोद दूहन, नालंदा डीसीसी वैभव श्रीवास्तव और मुजफ्फरपुर डीसीसी आशुतोष द्विवेदी को वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है।
Bharat Varta Desk प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग की घटना का CM योगी… Read More
Bharat varta Desk बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को… Read More
Bharat varta Desk वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार झा को बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस… Read More
। Bharat varta Desk केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बजट 2025 से पहले ही… Read More
Bharat Varta Desk : बिहार के आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया… Read More
Bharat Varta Desk : मालदा रेल के डीआरएम मनीष गुप्ता ने कहा है कि श्रीमद्… Read More