बिहार में टल गया पंचायत चुनाव, परामर्श समिति बनेगी, पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल नहीं बढ़ेगा
पटना ,भारत वार्ता संवाददाता : कोरोना महामारी के कारण बिहार में पंचायत चुनाव टल गया है. 15 जून को पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है मगर उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा. आज कैबिनेट की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत परामर्श समितियों के गठन करने का फैसला लिया गया है. मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न होने के बाद पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि “बिहार में पंचायत चुनाव नहीं होने की स्थिति में बिहार में पंचायत, ग्राम कचहरी, पंचायत समिति, जिला परिषद में परामर्शी समिति का गठन किया जाएगा.”