बिहार में कोरोना की जबरदस्त लहर, पटना में 565 नए केस, राज्य में 893 संक्रमित मिले
पटना : बिहार में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं और खासकर राजधानी पटना में मिल रहे नए कोरोना मरीजों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। बिहार में आज 24 घंटे में 893 नये मरीज मिले हैं। राजधानी पटना की स्थिति सबसे खराब है। पटना में आज 565 नये मरीज मिले हैं। बिहार में चौबीस घंटे में करीब तीन गुना मरीज बढ़े हैं। इसे देखते हुए बिहार सरकार द्वारा राज्य में कल कई प्रतिबंध का ऐलान किया जाएगा। नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगाने पर भी मुख्यमंत्री के साथ चल रहे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में विचार किया जा रहा है।