बिस्कोमान अध्यक्ष से हटाए गए राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई सुनील सिंह
पटना- लालू यादव के करीबी और राजद एमएलसी सुनील सिंह को बड़ा झटका तब लगा जब उन्हें बिस्कोमान के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. इस बाबत भारत सरकार ने पत्र जारी कर दिया है. आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह को बिस्कोमान अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है तो वहीं आज उनकी विधान परिषद की सदस्यता भी रद्द हो सकती है. विधान परिषद की आचार समिति ने सुनील सिंह पर कार्रवाई की अनुशंसा की है.