
भागलपुर ,भारत वार्ता संवाददाता
आखिर स्कूल में पढ़ने वाले आजकल के बच्चे क्या सीख रहे हैं? साहिबगंज के नाबालिग प्रेमी प्रेमिका एक बार फिर भाग गए थे लेकिन रेल यात्री संघ और आरपीएफ ने सक्रियता दिखाते हुए आज शाम को रतलाम स्टेशन पर उन्हें बरामद करवा लिया. उन्हें साहिबगंज लाया जा रहा है.
दोनों भागने वाले साहिबगंज शहर के प्रतिष्ठित स्कूल के कक्षा नौ के छात्र हैं.
भागलपुर से मां-बाप को छोड़ कर भाग गई लड़की
मिली जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग छात्र -छात्रा पिछले 4 अप्रैल को भी घर से भाग गए थे मगर बाद में उन्हें बरामद कर लिया गया था. शनिवार यानी कल लड़की के माता-पिता उसे लेकर दरभंगा जाने के लिए हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस से भागलपुर पहुंचे थे. लड़की ट्रेन में बाथरूम जाने के बहाने भाग गई. उसके बाद अपने प्रेमी छात्र के साथ सूरत जाने के लिए भागलपुर -सूरत एक्सप्रेस पकड़ लिया. उसके माता-पिता की शिकायत पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम उनका पता लगाने के लिए सक्रिय हुई. उसके बाद उन दोनों का फोटो भागलपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह ने केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के उस व्हाट्सएप ग्रुप में डाला जिसमें 12 सौ से अधिक आरपीएफ के इंस्पेक्टर जुड़े हुए हैं.
अध्यक्ष ने भी सहयोग मांगा
यात्री संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने भी सभी आरपीएफ पोस्ट के प्रभारियों से छात्र -छात्रा का पता लगाने के लिए सभी रेल स्टेशनों पर नजर रखने का अनुरोध किया. सूरत एक्सप्रेस जैसी ही रतलाम स्टेशन पर पहुंची वहां सब इंस्पेक्टर एमआर अंसारी के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने ट्रेन के सभी सभी कोचों को छान मारा. एक कोच में छात्र -छात्रा अपने बर्थ पर मिल गए. आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि उन्होंने सूरत जाने के लिए बकायदा पहले से आरक्षण भी करवा लिया था. यानी भागने की योजना पूर्व नियोजित थी.
रेल यात्री संघ के ग्रुप के जरिए पहले भी कई छात्र छात्रा हुए बरामद
यहां बता दें कि केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के ग्रुप में जानकारी डालकर पहले भी घर से भागे कई छात्र – छात्राओं को बरामद किया जा चुका है. पिछले दिनों भागलपुर में छात्राओं के अत्यंत प्रतिष्ठित स्कूल की दो छात्राएं घर से भाग गई थी. लोकल पुलिस और स्कूल प्रशासन के अनुरोध पर छात्राओं का फोटो और पहचान रेल यात्री संघ के अध्यक्ष ने ग्रुप में डाला और सभी आरपीएफ इंस्पेक्टर से छात्राओं का पता लगाने के लिए अनुरोध किया. उसी दिन आरपीएफ की टीम ने दोनों छात्राओं को फैजाबाद स्टेशन पर एक ट्रेन में सफर करते हुए पकड़ लिया.
कैसे काम करता है ग्रुप
दरअसल रेल यात्री संघ देशभर में आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर देशभर में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में नशा खुरानी के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम चलाता है. यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए बैनर,पोस्टर, माइकिंग , नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है. इस अभियान ने रेल यात्री संघ के इस व्हाट्सएप ग्रुप को एक मजबूत नेटवर्क के रूप में तब्दील किया है. इसमें देशभर के आरपीएफ इंस्पेक्टरों की प्रमुख भूमिका रही है. रेल यात्री संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि घर से भागे या लापता लोगों का पता लगाने में आरपीएफ के इंस्पेक्टर बहुत ही तत्परता दिखाते हैं. उन्होंने रतलाम की पूरी आरपीएफ टीम के प्रति आभार जताया है.
Bharat varta Desk सिवान जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के बीच एक… Read More
Bharat varta Desk आईएएस संजीव खिरवार (IAS Sanjeev Khirwar) को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का… Read More
Bharat varta Desk नितिन नबीन को आज आधिकारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन… Read More
Bharat varta Desk कर्नाटक के डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को सस्पेंड कर… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा रेलवे स्टेशन से… Read More
Bharat varta Desk भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख… Read More