लखनऊ: उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब कोई भी छात्र धन के अभाव से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने से वंचित नहीं रहेगा, ना ही छात्रों को अब तैयारी के लिए घर-बार छोड़कर दूर-दराज जाना होगा। यूपी सरकार अब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ की शुरुआत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करने का माध्यम है ‘अभ्युदय’। यह एक कोचिंग मात्र नहीं है। यह योजना, प्रदेश की युवा शक्ति के स्वप्नों को सार्थक दिशा प्रदान करेगी। इस विश्वास के साथ हमने ‘अभ्युदय योजना’ को प्रारंभ किया है।
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संयमित दिनचर्या के साथ-साथ व्यक्ति की सकारात्मक सोच स्वतः ही उसकी एकाग्रता को बढ़ाती है और लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होती है। व्यक्ति को परिणाम की बहुत चिंता नहीं करनी चाहिए और भाग्य के भरोसे भी नहीं बैठना चाहिए। आप सभी ने श्रद्धेय अटल जी की यह पंक्तियां सुनी होंगी कि “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता”। आप सबको भी अपने जीवन में इस बात की गांठ बांध लेनी चाहिए। सकारात्मक दिशा में किए गए परिश्रम और पुरुषार्थ का परिणाम भी सकारात्मक ही प्राप्त होता है।
50 हजार अभ्यर्थियों का सेलेक्शन पहले चरण में
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘अभ्युदय योजना’ के ऑनलाइन टेस्ट में 5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए, 50 हजार अभ्यर्थियों का सेलेक्शन पहले चरण में किया गया है। जो शेष रह गए हैं वह अपने को उपेक्षित महसूस न करें, पहले वर्चुअल और आवश्यकता पड़ेगी तो उन सभी के लिए फिजिकल कोचिंग की भी व्यवस्था प्रदेश सरकार करने जा रही है। एक बड़े लक्ष्य को लेकर हम चले हैं, बढ़े हैं। ‘अभ्युदय योजना’ उसी का एक हिस्सा है। ‘अभ्युदय योजना’ उत्तर प्रदेश के युवाओं के जीवन निर्माण की एक शुरुआत है। ‘अभ्युदय योजना’ उत्तर प्रदेश की युवा उर्जा को समर्पित है। मुझे विश्वास है कि प्रदेश का युवा, देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगा और उसकी ऊर्जा का लाभ उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता को प्राप्त होगा।
Bharat varta Desk भारतवंशी काश पटेल को अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के नए… Read More
अवेयर रहेंगे साइबर फ्रॉड से बचे रहेंगे, बिहार पुलिस के कैम्पैन को 'बिग-बी' का साथ… Read More
Bharat varta Desk 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आज दिल्ली में एकबार फिर… Read More
Bharat varta Desk दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता 20 फरवरी की दोपहर… Read More
Bharat varta Desk ल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक… Read More
Bharat varta Desk झारखंड में 15 आईएएस अधिकारी बदले गए हैं। इनमें आईएएस अधिकारी पूजा… Read More