पूर्णिया,बेगूसराय, मुजफ्फरपुर दिग समेत एक दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों का तबादला
Bharat varta desk
बिहार के नए DGP आलोक राज के पदभार ग्रहण के बाद बुधवार को IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। बिहार सरकार ने एक साथ 14 IPS को इधर से उधर किया है। इसमें 5 IG और 7 DIG भी शामिल हैं। गृह विभाग ने आज शाम अधिसूचना जारी की है।
DIG शिवदीप लांडे को पूर्णिया के IG की जिम्मेदारी दी गई है। दरभंगा के DIG बाबू राम को मुजफ्फरपुर का DIG बनाया गया है। DIG नीलेश कुमार को छपरा का DIG बनाकर भेजा गया है। पूर्णिया में तैनात DIG विकास कुमार को बेगूसराय का DIG बनाया है।
सूची संलग्न है