टिकट कटने की चर्चा के बीच अमन उतरे जनता के बीच
अमन पासवान को है जनता जनार्दन पर पूर्ण भरोसा
पटना : पीरपैंती के भाजपा के पूर्व विधायक अमन कुमार को अभी भी पार्टी पर पूरा भरोसा है।अमन कुमार ने कहा कि पिछले दस वर्षों से पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता हूँ। पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान ,क्षेत्र के विकास , पार्टी हित में लगातार कार्य करते रहा हूँ। मुझे ऐसा विश्वास नही है कि पार्टी मुझे टिकट नही देगी। 12 अक्टूबर को आशा है मेरा नाम का पार्टी घोषणा करेगी। पुनः 2010 की तरह 2020 में मैं पीरपैंती में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाऊंगा।, यदि पार्टी टिकट नही देती है तो कार्यकर्ताओ के सम्मान के लिए चुनाव मैदान में उतरूंगा। हालांकि अमन कुमार ने अभी यह तय नही किया है कि निर्दलीय चुनाव मैदान में आएंगे या फिर किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे ये घोषणा के बाद ही स्पष्ठ हो पायेगा।
पार्टी ने तीन बार सर्वे करवाया तीनो में मेरा नाम आया। यदि पार्टी मुझे टिकट नही देती है तो जाहिर है कि एक बड़े नेता की ओछी मानसिकता और मेरी लोकप्रियता देख बेचैन व घबरा गए हैं। नही चाहते हैं कि पीरपैंती में पुनः भाजपा की जीत हो। इसलिए मेरी टिकट काटी जा रही है हालांकि डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर अमन को पूरा भरोषा है कि मुझे टिकट देंगे ।उन्होंने कहा कि आजदी के बाद पहली बार मैने भाजपा को जीत दिलवाई थी। यदि पार्टी मेरे ऊपर भरोषा करेगी तो 2020 में भाजपा की पुनः जीत हासिल करूंगा। पीरपैंती में भाजपा को गुटबाजी का नुकसान झेलना होगा।
आज उन्होंने अपने जनता के बीच कार्यक्रम को प्रारंभ कर दिया है , वह लगातार क्षेत्र में जनता से मिल रहे हैं उन्हें आशा है की जनता जनार्दन का आशीर्वाद अवश्य मिलेगा।
Bharat varta Desk अयोध्या के श्रीराम मंदिर के शिलान्यास में पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर… Read More
विकसित बिहार की चुनौतियों और समाधान पर विचार-विमर्श हेतु विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों का जीटीआरआई… Read More
Bharat varta Desk दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई… Read More
Bharat varta Desk मझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के… Read More
Bharat Varta Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ मेले के अवसर पर संगम में आस्था… Read More