पटना के स्कूल बंद,अत्यधिक जाड़े को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 8 तक की कक्षाओं को प्रतिबंधित किया
bharat varta desk:
पटना के जिला प्रशासन ने सभी स्कूल बंद करा दिए हैं। ठंड के असर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करा दिया है। जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। फिलहाल जिला प्रशासन ने यह आदेश 16 जनवरी तक के लिए दिया है। इसमें नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। वहीं नौवीं के उपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 3.30 बजे के बीच होगी।