नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली, विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री- किया एनडीए सरकार बनने का दावा
NewsNLive Desk : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वर्चुअल रैली कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की। वर्चुअल निश्चय संवाद के जरिए 11 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास उनकी सरकार का एजेंडा है जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने राजद शासनकाल में बिहार की स्थिति के बारे में बताया और कहा कि याद कीजिए उस दौर में सड़कें कैसी थी। उस दौर में बिहार के हालात कैसे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार समाज में शांति व सद्भाव के लिए काम करती रही है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और अन्य क्षेत्रों में अपनी सरकार के किए गए कामों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर छद्म नामों से अनाप-शनाप बातें लिखी जा रही है। यह अच्छी बात नहीं है।