नदी में बह गईं दो बसें, 63 लोग डूबे
Bharat varta desk:
नेपाल में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ है. मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण यात्रियों को लेकर जा रही दो बसें फिसलकर त्रिशूली नदी में बह गईं. बस में करीब 63 लोग सवार थे. हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल ने बताया कि नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव अभियान में जुटे हुए हैं. फिलहाल बारिश के चलते बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है.