दिल्ली में कोरोना से हालात खराब, आप MLA शोएब इकबाल ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। शोएब ने कहा कि विधायक होते हुये भी उनकी कोई सुन नहीं रहा और ना ही कोई मदद मिल रही है। मरीज़ों को ऑक्सीजन- दवाइयां और अस्पताल में बेड नही मिल रहे है। ऐसे में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी की अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार पर कोविड—19 महामारी से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया और यहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।