झारखंड में 43 सीटों पर हुआ 65 प्रतिशत से अधिक मतदान
Bharat varta Desk
झारखंड में शाम पांच बजे तक 64.86 प्रतिशत मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 65 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है, लेकिन देर शाम तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की संभावना हैं। बहरागोड़ा में सबसे अधिक अब तक 77 प्रतिशत मतदान की खबर है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक बुधवार को पहले चरण में 43 सीटों में सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे अधिक वोटिंग हुई है। यहां पांच बजे तक 77.32 फीसदी मतदान हुआ है। बुधवार को 43 में से 10 विधानसभा सीटों पर 70 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। दूसरे नंबर पर बहरागोड़ा है जहां 76.15 फीसदी मतदान हुआ है। तीसरे नंबर पर लोहरदगा में 73.21 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका विधानसभा सीट पर 72.29%, राजधानी रांची की मांडर विधानसभा सीट पर 72.13 फीसदी मतदान हुआ है। सरायकेला विधानसभा सीट पर 71.54%, गुमला जिले की सिसई विधानसभा सीट पर 71.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोहरदगा जिले की बिशुनपुर विधानसभा सीट पर 70.06 वोटिंग हुई है। पूर्वी सिंहभूम की घाटशिला विधानसभा सीट पर 70.05% मतदान हुआ है। लातेहार में 69.7 फीसदी मतदान हुआ है।