Oplus_131072
Bharat varta Desk
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की. सबसे पहले गिरिराज सिंह के साथ उनके सैंकड़ो समर्थक शहर में स्थित बूढानाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. मंत्रोच्चारण से मंदिर परिसर गूंजायमान रहा. वहीं मंदिर में पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री जिला स्कूल मैदान पहुंचे. जहां से हिंदू स्वाभिमान यात्रा रवाना हुई और शहर का भ्रमण किया गया.स्वामी दीपांकर महाराज भी उनके साथ रहे. इस यात्रा में बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल हुईं. बूढानाथ मंदिर से कलश भरकर ये महिलाएं जिला स्कूल मैदान पहुंचीं. जिला स्कूल मैदान में कार्यक्रम के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. इस यात्रा में आम लोगों के अलावे भाजपा के भी कई नेता शामिल हुए.
केंद्रीय मंत्री ने जिला स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान यात्रा को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सब पूछते हैं भागलपुर क्यों चुना? भागलपुर ऐतिहासिक जगह है, जब भी किसी ने ललकारा है भागलपुर ने भरपूर जवाब दिया है. पूछते हैं सीमांचल क्यों चुना? बाबा साहब अंबेडकर की बात मान ली गई होती तो मीडिया वाले ये सवाल हमसे नहीं पूछते क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था कि ‘टोटल पॉपुलेशन मुसलमान का पाकिस्तान भेज दो, टोटल हिंदू पाकिस्तान से हिंदुस्तान आ जाए.’ कहा कि नेहरू को तो वोट चाहिए था, नेहरू ने बाबा साहब की बात नहीं मानी, बाबा साहब ने कहा था कि ‘मेरी बात नहीं मानोगे तो याद रखना भारत में कभी भी सामाजिक समरसता नहीं बना रहेगा’.
गिरिराज सिंह ने कहा कि बहराइच में रामगोपाल को गोलियों से भून दिया गया. आज हमें दुर्गा मूर्ति के विसर्जन के लिए समय और रूट मांगना पड़ रहा है, क्या इसी दिन के लिए देश का बंटवारा हुआ था? यह एक सोची समझी रणनीति थी. ओवैसी जब बोलते हैं तो पीड़ा होती. मैं पूछता हूं कि लेबनान में नसरुल्ला को इसराइल मारता है तो हैदराबाद के भाईजान मुंबई पहुंच जाते हैं, पूरे देश में दर्द होने लगता है, मैं पूछता हूं कि पाकिस्तान में हमारी बेटी शादी के मंडपों से उठ गई लेकिन हमें तो पेट में कभी दर्द नहीं हुआ, मैं पूछना चाहता हूं जब बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़ दिया जाता है तब तो किसी की नींद नहीं खुलती.आगे उन्होंने कहा कि मुसलमान को इकट्ठा करने के लिए जब कोई यात्रा निकालता है तो किसी को पेट में दर्द नहीं होता, जब सीएए के खिलाफ भागलपुर से लेकर बिहार के कोने-कोने में जुलूस निकलता है तब तो पेट में दर्द नहीं होता, यह यात्रा दंगा कराने के लिए नहीं दंगा रोकने के लिए है.गिरिराज भागलपुर से कटिहार, पूर्णिया होते हुए किशनगंज तक 22 अक्टूबर तक यात्रा करेंगे.
Bharat varta Desk केंद्र सरकार ने बुधवार (30 अप्रैल 2025) को देशभर में जातीय जनगणना… Read More
Bharat varta Desk सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का पुनर्गठन किया… Read More
Bharat varta Desk मुंबई पुलिस को नया पुलिस कमिश्नर मिल गया है। भारतीय पुलिस सेवा… Read More
Bharat varta Desk बिहार कैडर की 1989 बैच की आईएएस अधिकारी सुजाता चतुर्वेदी भारतीय संघ… Read More
Bharat varta Desk झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को… Read More
Bharat varta Desk मन की बात के 121वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-दुनिया को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने… Read More