कोरोना पाबंदियों के बीच होली, पीएम, सीएम ने दी शुभकामना
कोरोना पाबंदियों के बीच होली, पीएम, सीएम ने दी शुभकामना
भारत वार्ता सेंट्रल डेस्क
देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच रंग का त्योहार होली मनाई जा रही है. केंद्र द्वारा राज्य सरकारों को इसके लिए गाइडलाइन जारी किया है.सार्वजनिक स्थानों में होली मनाने पर रोक है. बिहार और झारखंड की सरकारों ने भी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपनेअपने- अपने घरों में होली मनाने की अपील लोगों से की है.
प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को होली की शुभकामना दी है.पीएम ने ट्वीट कर लिखा ”आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे.” उधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपने- अपने राज्य के लोगों को होली की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि लोग कोरोना संक्रमण के खतरों को ध्यान में रखकर सुरक्षा के साथ उत्साह का महान पर्व होली मनाएं.