केरल पहुंचे प्रधानमंत्री
Bharat varta desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (10 अगस्त) को केरल के वायनाड जिले के दौरे पर हैं. सुबह करीब 11 बजे वे केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पीएम मोदी का स्वागत किया. सबसे पहले पीएम मोदी भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी इस आपदा का शिकार बने घायलों से अस्पताल मिलने पहुंचेंगे। यहां भूस्खलन में ढाईसौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।