Oplus_131072
Bharat varta desk
सोमवार की रात सीबीआई की टीम ने धनबाद में इनकम टैक्स के अधिकारी संतोष कुमार को एक कारोबारी से 10 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा. फिर आईटी अधिकारी से जुड़कर काम करने वाले हाउसिंग कॉलोनी के डॉक्टर प्रणय पूर्वे, कतरास रोड मटकुरिया के आउटसोर्सिंग संचालक गुरपाल सिंह और अशोक चौरसिया के भी ठिकाने पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की और सबकोहिरासत में ले लिया. संतोष कुमार धनबाद और पटना सर्किल के इनकम टैक्स के इंचार्जहैं. वह चीफ कमिश्नर के पद पर हैं. आज उनके पटना स्थित आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी भी हो रही है.
सूत्रों से मिली जानाकारी के अनुसार सीबीआई की टीम आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर रात भर छापेमारी करती रही. सभी के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज जब्त किया गया है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. गुरपाल सिंह आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ साथ बड़े ट्रांसपोर्टर भी हैं. डॉ प्रणय पूर्वे धनबाद क्लब के सचिव हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार पटना के प्रधान आयकर आयुक्त हैं. साथ ही वह धनबाद क्षेत्र के प्रधान आयकर आयुक्त के प्रभार में चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि पटना की सीबीआई की टीम ने आयकर आयुक्त को दस लाख रुपए लेते गिरफ्तार किया है. जिसके तार धनबाद के कारोबारियों और डॉक्टर से जुड़े हैं.
Bharat varta Desk हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से 15 करोड़ कैश मिलने… Read More
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी नैयर हसनैन खान को एक बार फिर… Read More
Bharat varta Desk भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि श्री… Read More
कलाकारों ने एक सुर में कहा, फूहड़ गानों से दूषित हो रहा समाज, इनपर लगाम… Read More
Bharat varta Desk छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को दो अलग-अलग… Read More
Bharat varta Desk केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली लगने से गुरुवार (20… Read More