इंजीनियर ने क्यों कहा मुंह खोलेंगे तो भूचाल मच जाएगा
पटना भारत वार्ता संवाददाता: दरभंगा के ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार ने पुलिस की पूछताछ में यह धमकी दी है कि यदि वह मुंह खोल देंगे तो पूरे पटना में तहलका मच जाएगा, भूचाल आ जाएगा। कई लोगों की गर्दन फंस जाएगी। दरअसल पुलिस उनसे पूछ रही है कि वह अपनी गाड़ी में 16 लाख रुपए लेकर पटना किसे देने जा रहे थे? इसके जवाब में उन्होंने मुंह खोलने पर भूचाल मचने जैसी बात बताई। दरअसल अधीक्षण अभियंता को बचाने की साजिश चल रही है। कोई नहीं चाह रहा है कि इंजीनियर अपना मुंह खोलें। क्योंकि सबको पता है कि वह पैसा कहां जा रहा था? अफसर के पास, नेता के पास और किसके- किसके पास? इंजीनियर ने लूट कर जो पैसे बनाए हैं उसमें कई लोग साझेदार हैं। ऐसे लोगों की पहुंच काफी ऊपर तक है। यही वजह है कि अभी तक इंजीनियर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
गाड़ी में दो करोड़, दिखाया 16 लाख, शेष पैसे किसने उड़ाए
दरभंगा से पटना आने के दौरान मुजफ्फरपुर में पुलिस ने अधीक्षण अभियंता की गाड़ी को रोका था। खोजबीन में उसमें रूपों के बंडल बरामद हुए। शुरू में अधिकारियों ने बताया कि 30 लाख रुपए हैं। उसके बाद गाड़ी की जांच करने वाले अधिकारियों ने कहा कि 16 लाख रुपए हैं। लेकिन जानकार बता रहे हैं कि इंजीनियर की गाड़ी में करीब 2 करोड़ रुपए थे। उनकी घर की जब तलाशी ली गई तो ₹49 लाख रुपए मिले। जानकारों का यह भी कहना है कि उनके घर की तलाशी लेने में उन्हें रुपए, निवेश के कागज, गहना और अन्य सामान हटाने का पूरा समय दे दिया गया। सोशल मीडिया पर लोग यह मांग कर रहे हैं कि इंजीनियर को संरक्षण देने वाले कौन लोग हैं, उनका नाम सामने आना चाहिए। इंजीनियर किन लोगों को रुपए देने जा रहा था। इसका भी खुलासा होना चाहिए। क्योंकि अभी तक जितने भी भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं उनमें किसी में सरगना या संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई है, न हीं उनका नाम सामने आया है।