आज लालू को सजा सुनाएगा कोर्ट
रांची, भारत वार्ता संवाददाता: चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन मामले में दोषी करार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों को आज सीबीआई के स्पेशल कोर्ट से सजा तय की जाएगी। स्पेशल कोर्ट के जस्टिस एसके शशि ने 15 फरवरी को लालू यादवसमेत सभी को दोषी करार देते हुए सजा पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तिथि तय की थी। आज दिन में 12:00 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाना कोर्ट शुरू करेगा। बताया जा रहा है कि 3 साल से कम की सजा होने पर लालू को जमानत में मदद मिलेगी मगर उससे अधिक की सजा होने पर उन्हें आगे जेल में रहना पड़ सकता है।