अब फ्री में मिलेंगे आयुष्मान कार्ड
नई दिल्ली: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पात्रता कार्ड भी अब लोगों को मुफ्त में दिए जाएंगे . इस कार्ड के जरिए गरीबों का ₹500000 तक का फ्री इलाज अस्पतालों में होता है .अब इसके कार्ड के लिए लोगों को ₹30 नहीं देने होंगे.केंद्र सरकार ने कार्ड पर लगने वाले शुल्क को माफ कर दिया है .यह शुल्क कॉमन सर्विस सेंटर को देना पड़ता था.हालांकि डुप्लिकेट कार्ड या रिप्रिंट जारी करने के लिए, 15 रुपए के कर को छोड़कर. इस पैसे देने पड़ेंगे.
आयुष्मान भारत योजना 2019 से शुरू है. केंद्र सरकार इस योजना के तहत देश के 50 करोड़ से अधिक गरीब लोगों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है. आयुष्मान कार्ड के जरिए किसी भी अस्पताल में गरीबों का मुफ्त में इलाज होता है.